iOS 9 में WiFi Assist को डिसेबल कैसे करें

आपके iPhone पर ऐसा कुछ है जो आपके मोबाइल के डाटा प्लान को खा रहा है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि ये क्या है? एक बार फिर से नजर दौडाइए; संभव है कि ऐसा iOS 9 के नए WiFi Assist फीचर के कारण हो रहा हो.

iOS 9 मे वाईफाई असिस्ट फीचर डिसेबल करें

होता ये है कि जब आप ऑनलाइन होते हैं और आपके वाई-फाई की कनेक्टिविटी में काफी समस्या आ रही होती है तो आपको ऑनलाइन रखने के लिए WiFi Assist अपने आप आपके मोबाइल डेटा प्लान में टैप करता है. WiFi Assist बाई डिफॉल्ट एनेबल किया गया होता है. और ये वैसे यूजर के लिए हानिकारक हो सकता है जिनका डेटा प्लान लिमिटेड होता है. तो इस फीचर को बंद कर दें. इसके लिए सबसे पहले Settings > Cellular पर जाएं और स्क्रॉल डाउन करते हुए पेज के नीचे जाएं. अब Wi-Fi Assist को स्विच Off करें.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 9 में WiFi Assist को डिसेबल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें