आप एप्पल वॉच से सीधे अपने फेवरेट लोगों को कॉल या मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन अनलॉक भी नहीं करना पड़ेगा. इस बार हम आपको बताएंगे कि Apple Watch का Friends मेनू से कॉल कैसे करें.
कम्पैनियन आईफोन पर Apple Watch को ओपन करें. इसके बाद My Watch पर जाएं और Friends सलेक्ट करें. आपके हर Friends ग्रुप के लिए 12 तक फेवरेट कॉन्टैक्ट हैं. Add Friendपर टैप करें और अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कॉन्टैक्ट सलेक्ट करें. अधिक दोस्तों को ऐड करने के लिए इस क्रिया को दोहराएं और जब काम पूरा हो जाए तो Save दबाएं:
आप उस क्रम को भी बदल सकते हैं जिसमें आपका कॉन्टैक्ट Friends मेनू में दिखता है. Edit बटन पर टैप करें और फिर किसी भी एंट्री को लिस्ट में ड्रैग करते हुए बदलें. Friends मेनू में से कॉन्टैक्ट को हटाने के लिए - पर टैप करें और फिर Remove को सलेक्ट करें. अतिरिक्त Friend ग्रुप बनाने के लिए बाएं तरफ स्वाइप करें.
एप्पल वॉच के side बटन को दबाने से Friends मेन्यू दिखता है. आपके हर चुने गए कॉन्टैक्ट के लिए थम्बनेल उपलब्ध है. मेनू में जाकर नेविगेट करने के लिए Digital Crown का इस्तेमाल करें. अगले ग्रुप में जाने के लिए स्क्रीन पर चारों ओर उंगलियों को स्वाइप करें. ग्रुप में कॉन्टैक्ट को ऐड करने के लिए + बटन को टैप करें.
Image: © Rose Carson - Shutterstock.com