हममें से अधिकांश लोगों ने कभी न कभी WhatsApp पर गलती से कोई मैसेज भेजा है. अब आप ऐसे मैसेज को भेजने के एक घंटे के भीतर डिलीट कर सकते हैं. एक बार डिलीट हो जाने के बाद रिसीव करने वाले को केवल "This message has been deleted." दिखेगा.
जब हमारे पास कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है, तो हम बेहद उत्सुक होते हैं, कि उस मैसेज में क्या लिखा था. . अब ये जानना संभव है. इसके लिए खास ऐप का शुक्रिया अद करना होगा. आज हम यहाँ आपको बाजार में मौजूद ऐसे कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो बता देंगे कि डिलीट किए गए मैसेज में क्या था.
2017 के बाद हमारे पास ये सुविधा आ गई कि हम व्हाट्सऐप पर गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते ते. और अब आप डिलीट किए गए मैसेज में क्या लिखा था, जान सकते हैं. पर इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस होना जरूरी है. डिलीट हुए मैसेज को रीड कर पाना फिलहाल iPhones में संभव नहीं है.
नोटिसेव एक ऐसा ऐप है जो व्हाट्सऐप और दूसरे सारे मैसेज नोटिफिकेशन की पूरी हिस्ट्री अपने पास रखता है ये उन मैसेज को भी सेव कर लेता है जिन्हें अब तक पढ़ा नहीं गया. इस सिस्टम का शुक्रिया कि अब यूजर जान सकते हैं कि उनको भेजे गए मैसेज, जो डिलीट कर दिए गए, में क्या था. अब जबकि ये ऐप अपने कंटेन्ट की कॉपी को अपने आप सेव कर लेता है इसलिए जो यूजर इसे भेजता है वो भी डिवाइस से इसे डिलीट नहीं कर सकता.
Notisave का एक बड़ा फायद इसका सहज सुलभ इंटरफेस और आसानी से इस्तेमाल कर पाने की क्षमता है. इसकी एक और खूबी है कि ये ऐप फ्री है. हां, इसमें विज्ञापन और आपके फोन में डाउनलोड जैसी कुछ कमियां भी है. आप अपने एंड्रॉयड फोन पर Notisave को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करें.
WAMR का ऑफिशियल और पूरा नाम WAMR - Recovers है. ये डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करता है. ये एक वैकल्पिक ऐप है जो डिलीट किए गए मैसेज सहित सभी मैसेज नोटिफिकेशन को सेव कर लेता है.
WAMR की एक बड़ी बात ये है कि जब कोई भेजे गए मैसेज को डिलीट करता है तो ये ऐप यूजर को नोटिफिकेशन भेजता है. Notisave की तरह, ये ऐप भी फ्री है. लेकिन इसी की तरह यूजर को विज्ञापन स्वीकार करना जरूरी है. आप एंड्रॉयड के लिए WAMR को डाउनलोड कर लीजिए. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
Photo: © iStock.com