Apney Nvidia Graphics Card ko Overclock kaise karein

Nvidia की मदद से आप अपने ग्राफिक्स कार्ड्स को आसानी से ओवरक्लॉक कर सकते हैं. ये फीचर हाल के अधिकांश मिड-रेंज और हाई-एंड NVIDIA ग्राफिक कार्ड्स के साथ उपलब्ध हैं. इसके लिए आपको एक एडिशनल प्रोग्राम को इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी.

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा करने के लिए जरूर स्टेप्स के बारे में जानकारी देंगे.

अपने Nvidia ग्राफिक्स कार्ड को ओवरक्लॉक करें

ध्यान दें. सबसे पहले तो ForceWare ड्राइवर्स को इंस्टॉल करना होगा. इसके लिए आपको ESA सपोर्ट वाले NVIDIA सिस्टम टूल को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी.

NVIDIA सिस्टम टूल्स को इंस्टॉल करना शुरू करें. इंस्टॉल करने के लिए आप जिस टूल्स को चाहते हैं, उसे ही चुनें. इनमें सबसे महत्वपूर्ण Nvidia nTune Performance System है. ये सॉफ्टवेयर एक बार इंस्टॉल हो जाए तो आपके डेस्कटॉप पर Performance नाम से एक शॉर्टकट बनेगा.

अब, Performance शॉर्टकट के जरिए ऐप्लिकेशन लॉन्च करें. ओवरलुकिंग मेनू को ओपन करने के लिए बायीं ओर दिए गए Configure Devices को सलेक्ट करना होगा.

Clock Speed में जाएं, और Custom को सलेक्ट करें. फिर Memory/CPU टाइमिंग को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करें. यहां एक बात का ख्याल रखें कि Shader टाइमिंग को बदलने से बचें. इससे सिस्टम क्रैश होने की नौबत आ सकती है.

ओवरक्लॉकिंग की पुष्टि करने के लिए GPUZ का इस्तेमाल करें.

ध्यान रखें. यदि आपने ये चेंजेज जल्दी जल्दी और बिना सावधानी बरते किए तो इससे ग्राफिक्स कार्ड को हमेशा के लिए नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए जरूरी है कि आराम से, एक के बाद एक और छोटा स्टेप लेते हुए आगे बढ़ें. यदि फिर भी सिस्टम के क्रैश होने का आभास होता है तो तुरंत फ्रीक्वेंसी घटा दें या ओरिजिनल वैल्यूज को ही लोड करें.

Image: © Patrick Amoy - Unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने Nvidia ग्राफिक्स कार्ड को ओवरक्लॉक कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें