Netflix Subscription Cancel करना चाहते हैं तो यह एक आर्टिकल आगे पढ़ें . Netflix यह भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. पर असल में Subscription Charge के हिसाब से यह अन्य प्लेटफॉर्म से महंगा है. इसीलिए अक्सर कई यूजर इसको बंद कराने यानी इसका सब्सक्रिप्शन कैंसल करने का मन बना लेते हैं. अगर आप भी Netflix Subscription Cancel करना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ें.
असल में यह प्रक्रिया सब्सक्रिप्शन शुरू करने की प्रक्रिया से ज्यादा आसान है. आपको Netflix के कैंसिलेशन पेज पर जाना है. अगर लॉग इन नहीं हैं तो पासवर्ड और आइडी डालकर अपने अकाउंट में जाएँ फिर लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद Cancel streaming plan पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन करें. इसके बाद आपका नेटफ्लिक्स तब तक चलेगा जब आपका उस महीने का पूरा समय ख़त्म नही हो जाता.
यह सब्सक्रिप्शन अपने आप ही रीन्यु कराने की डेट पर बंद हो जाएगा.
Image: © ibreakstock - Shutterstock.com