PDF File सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाले Document Files में से एक है. PDF File की खास बात यह होती है कि इसके टेक्स्ट को बदला नही जा सकता है. इस फाइल को आप Password Protected भी कर सकते हैं. पर PDF असल में Word File से हैवी होती है. यानी वो ज्यादा स्पेस घरेती है. अगर आप PDF File का स्पेस या साइज का करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें.
PDF File का Size करें
इस
वेबसाइट पर जाएं और
Compress PDF ऑप्शन सेलेक्ट करें:
अब उस फ़ाइल को अपलोड करने के लिए
Choose File पर क्लिक करें:
अब आपको
Low Quality,
Medium Quality और
Good Quality में से एक सेलेक्ट करना है. तीनो ही क्वालिटी के हिसाब से साइज भी अलग होगा. सेलेक्ट करने के बाद
Compress पर क्लिक करें:
जैसी ही कम्प्रेशन पूरा हो जाएगा, आपकी स्क्रीन पर यह मैसेज लिखा आएगा:
The compression is complete!. इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए
Download पर क्लिक करें:
Image: © Artem Samokhvalov - Shutterstock.com