BSNL jaruri USSD Codes

BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी है जिसकी पकड़ ग्रामीण इलाकों में अच्छी है. बेहतर नेटवर्क और सस्ते टैरिफ की वजह से कस्बाई इलाकों और गावों में Bharat Sanchar Nigam Limited के अच्छे खासे यूजर हैं. ऐसे सभी यूजरों को इस BSNL के USSD Codes की जरुर पड़ती है.

BSNL के USSD Codes

आइए डालते हैं ऐसे सभी कोड्स पर एक नजर:

बैलेंस चेक - *123#
इन्टरनेट बैलेंस चेक - *124#
सिम मोबाइल नंबर चेक - *222# या *888# या *1# या *785# या *555#
मिनट बैलेंस चेक - *123*5#
FnF नंबर इन्क्वायरी - 124*6#
3G इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक - *124#
कस्टमर केयर नंबर -1503
कस्टमर केयर टोल फ्री - 1800-180-1503
कॉल डिटेल चेक - *124#
DND सर्विस - 1909
लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर - 1500/1800-345-1500
नंबर बैलेंस और वैलिडिटी चेक - *123*1#
मिनट बैलेंस और वैलिडिटी - *123*2#
SMS बैलेंस और वैलिडिटी - *123*1# या *123*5# या *125#
GPRS डाटा बैलेंस और वैलिडिटी - *123*10#
नेटवर्क कॉल बैलेंस और वैलिडिटी - *123*5#
वीडियो कॉल बैलेंस और वैलिडिटी - *123*9#
GPRS पैक बैलेंस और वैलिडिटी - *123*8#
SMS बैलेंस - *125#
पिछली कॉल की डीटेल - *102#
डाटा बैलेंस - *234#
लोकल कॉल बैलेंस और वैलिडिटी - *123*6#
2G नेट बैलेंस बैलेंस और वैलिडिटी - *123*10#
GPRS/3G डाटा बैलेंस और वैलिडिटी - *112#
ISD एक्टिवेशन - SMS <ACT><स्पेस><आपका नाम> और 53733 पर भेज दें

Image: cornfield - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "BSNL के USSD Codes" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.