Stronghold Crusader एक खास वीडियो गेम है. इसे रियल टाइम स्ट्रैटजी गेम या आरटीएस, पीसी गेम कह सकते हैं. ये गेम आपको बड़े-बड़े महल और योद्धोओं से भरे प्राचीन अरब देश में ले जाता है. हमने इस गेम के लिए कुछ खास Cheat Codes जुटाएं हैं जिससे इस गेम को खेलना आसान होगा.
सबसे पहले main menu में जाइए और enable cheat mode को ओपन कीजिए. इसके लिए आपको CTRL को प्रेस और होल्ड करते हुए TRIBLADE2002 टाइप करना होगा.
अब जब गेम खेलना शुरू करें तो बेहतर अनुभव के लिए यहां दिए गए कोड्स को आजमाएं.
सभी मिशन को अनलॉक करने के लिए ALT + C.
अपने लिए फ्री बिल्ड करने के लिए ALT + K.
अपने गोल्ड को बढ़ाने के लिए ALT + X.
Image: © Roman Kosolapov - 123RF.com