Original factory settings pe apne Wii U ko reset karein

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने Wii U Console को इसकी Factory Settings Restore कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करने से आपके कंसोल में सेव गेम, यूजर प्रोफाइल और कस्टम सेटिंग सभी डिलीट हो जाएंगे.

अपने Wii U को Factory Settings पर कैसे Restore करें

अपने Wii U को स्टार्ट करें और Wii U गेमपैड के Settings आइकन को टैप करें. आपके सामने System Settings मेनू डिस्पले होगा.

इसके बाद, Next, go back to the WiiU गेमपैड में वापस जाएं और Delete All Content and Settings सेक्शन को मूव करने के लिए लेफ्ट बटन का इस्तेमाल करें. सलेक्ट करने के लिए A को दबाएं. यदि आपने Parental Control फीचर को एनेबल किया होगा त आपसे पिन डालने का अनुरोध किया जाएगा.

अब OK को क्लिक कीजिए और रीसेट को पूरा करने के लिए Next > Delete Everything पर टैप कीजिए.

Image: © Tinxi - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Wii U Console Factory Settings पर Reset कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें