Android Device par koi App Uninstall kaise kare

जब आप Android फोन खरीदते हैं तो आम तौर पर उसमे कई सारी ऐप्स प्री-इंस्टाल होकर आती हैं. पर अगर आपको यह ऐप्स पसंद नही हैं और आप उनको अनइंस्टाल करना चाहते हैं तो इस टेक-स्पेशल से आपको मदद मिलेगी.

Preinstalled Android ऐप को Settings में जाकर अनइंस्टाल करें

वैसे सेटिंग्स ऑप्शन के माध्यम से डिफ़ॉल्ट ऐप को अनइंस्टाल करने का ऑप्शन हर फोन पर अलग तरह से निर्भर करता है. यह आपके फोन के Android वर्जन पर निर्भर करता है. हालाँकि आप नीचे दी गये माध्यम से यह काम कर सकते हैं:

सबसे पहले Settings > More > Application Manager/Manager में जाएँ.

उसके बाद उसको ऐप को सेलेक्ट करें जिसको अनइंस्टाल करना है और उसके बाद Uninstall पर क्लिक करना है:


यह ध्यान रहें कि सिस्टम ऐप तब तक इंस्टाल नहीं की जा सकती जब आप आप अपनी डिवाइस को रूट न कर दें.

Android से अपने ऐप को अनइंस्टाल करें

आप अपने मोबाइल डिवाइस या टैबलेट से ऐप डिलीट भी कर सकते हैं.

ऐसे करने के लिए, Application Manager या Applications में जाएँ. उसके बाद उस ऐप की लिस्ट से उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसको अनइंस्टाल करना है. ऐसा करने के लिए ऐप लिस्ट में उस ऐप के बगल में लिखे Uninstall पर टैप करना होगा.

अगर आप ऐप नहीं हटा पा रहें हैं तो ऐसा संभव है कि तह सिस्टम ऐप है. ऐसी ऐप नहीं हटाई जा सकती हैं. ऐसी ऐप को हटाने के लिए आप अपनी डिवाइस को jailbreak करना होगा.

Google Play Store से Android Apps को कैसे Uninstall करें

Google Play Store ऐप के माध्यम से किसी ऐप को अनइंस्टाल करने के लिए Google Play Store खोलें और उसके बाद Menu बटन दबाएं और फिर > My Apps में जाएँ:


जिस ऐप को अनइंस्टाल करना है उसका चयन करें और Uninstall दबाएं:


Image: © Asif Islam - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android डिवाइस पर Pre-installed App कैसे Uninstall करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें