Number Lock (Num Lock) ko deactivate kaise kare

आपके कीबोर्ड पर Number Lock या Num Lock होता है जो आपके लिए नंबरों को टाइप करने के लिए फंक्शन कीज को इस्तेमाल करना आसान बनाता है. इसे एक्टिवेट करना और डिएक्टिवेट करना दोनों बहुत ही आसान है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

कीबोर्ड पर Number Lock को डिसेबल करें

Number Lock को डिसेबल करने के लिए आप कीबोर्ड पर दिए गए बटन FN और Num Lock को दबाएं.

इसके बाद Num Lock फंक्शन या तो बंद हो जाएगा या ऑन हो जाएगा.

Image: © Elxan Nagiyev - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Number Lock (Num Lock) को Deactivate कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.