VLC Media Player me Interactive Zoom Mode enable kare

VLC Media Player की मदद से जब आप वीडियो देख रहे होते हैं तो आपके पास Zoom In या Out करने का ऑप्शन होता है. इसे Interactive Zoom Mode के रूप में जाना जाता है. इस फीचर को सक्रिय करने के लिए इसे इनेबल करने की जरूरत होती है.

VLC में वीडियो में Zoom In/Out करें

VLC को ओपन करें और अपनी पसंद का वीडियो लोड करें. इसके बाद Tools > Effects and Filters को क्लिक करें:


अब Video Effects > Geometry पर क्लिक करें और Interactive Zoom के बगल में दिख रहे बॉक्स को चेक करें:


इसके बाद, Close को क्लिक करें. अब Zoom ऑप्शन इनेबल हो जाएगा.

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आयताकार सेलेक्सन टूल की मदद लेनी होगी. आप इस टूल को घुमाते हुए अपने पसंद का एरिया चुन सकते हैं. जिसे आप ज़ूम करना चाहते हैं और उसके ज़ूम लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं:


Photo: © VLC Media Player.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "VLC Media Player में इंटरेक्टिव Zoom Mode इनेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें