Instant Loan Paye MoneyTap Android App se


पैसों की जरुरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है. ऐसी में MoneyTap ऐप की सहायता से आप बस कुछ सेकेण्ड में लोन पा सकते हैं. यह एक भारतीय ऐप है जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर एक बार आपको पूरी जानकारी देकर अपना अकाउंट रीव्यु करवाना होता है. उसके बाद आप जब चाहे और जहां चाहें, इंस्टेंट लोन पा सकते हैं.

Instant Loan के लिए अप्लाई करें

इस ऐप को आप इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले जानते हैं कि MoneyTap इंस्टेंट लोन ऐप काम कैसे करता है. यह केवल नौकरीपेशा यानी सैलारी पाने वाले लोगों के लिए ही है. आपकी प्रतिमाह की सैलरी कम से कम 25,000 रूपए तो होनी ही चाहिए. इसके बाद, आपका निवास या घर नई दिल्ली, बेंगलुरु, ग्रेटर नॉएडा, नॉएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई, सिकंदराबाद, थाणे, नवी मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, मोहाली, अहमदाबाद, पंचकुला, वड़ोदरा, गाँधीनगर, जयपुर, आनंद, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, इंदौर, वाइजैग या पुणे में होना चाहिए.

Instant Loan के लिए कैसे करें अप्लाई

शुरू करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसके मुख्य इंटरफेस पर अपना आधार कार्ड, PAN Card डिटेल, मेल ID, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट की जानकारी ऐप में अपलोड करना होगा. यही सब अपलोड करने के बाद आपकी प्रोफाइल को सिस्टम चेक करेगा. पूरे प्रोफाइल को एनालाइज करने के बाद आपकी Loan Eligibility की जानकारी मिलेगी. इसके साथ इस बार की जानकारी भी मिल जाएगी कि आपको इस ऐप से कितना लोन मिल सकेगा:


अगर आप कंटिन्यु करना चाहते हैं तो आपको KYC पेपर को जमा करवाना होगा. उसके लिए भी MoneyTap अपना एग्जीक्यूटिव आपके घर भेजेगा. पेपर जमा होते ही इस ऐप के सर्वर पर आपकी Credit Line बन जाएगी. यह एक क्रेडिट लिमिट होती है. आपको इसी लाइन के अन्दर ही पैसे लोन में मिलेंगे.

Credit Card और EMI फैसिलिटी भी मिलेगी

अगर आप चाहेंगे तो आपकी क्रेडिट लाइन के हिसाब से आपको एक क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा. इसकी पेमेंट भी आम क्रेडिट कार्ड की तरह 50 दिन के भीतर ही करनी होगी. इसमें EMI सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा, अगर आपको अपने अकाउंट में लोन चाहिए तो आपको न्यूनतम 3,000 रूपए और अधिकतम आपकी आपकी क्रेडिट लाइन के हिसाब से लोन मिलेगा.

Photo: © MoneyTap.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टेंट लोन पाएं MoneyTap Android ऐप से" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.