क्या आप जानना चाहेंगे कि आपने अपने व्हाट्सऐप पर किसी के साथ जो वीडियो, फोटो या कुछ और मीडिया कंटेन्ट शेयर किया था उसे कैसे देखा जा सकता है? आज हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप पर शेयर किए गए वीडियो, फोटो आदि को हम कैसे देख सकते हैं. इसके बाद आप ये भी जान जाएंगे कि किसी के साथ बातचीत के सिलसिले में आपने जो भी कंटेन्ट शेयर किया था उसे कैसे देखा जाए.
बस ऐसा करने के पहले आप ये सुनिश्चित कर लीजिए कि आपके मोबाइल में ऐप का लेटेस्ट वर्जन मौजूद हो. आइए प्रक्रिया शुरू करें. व्हाट्सऐप को ओपन करें, फिर Chat पर जाएं और इसके बाद उस बातचीत या कनवरसेशन को चुनें. Ellipsis बटन पर टैप करें जो आपकी स्क्रीन (पेपरक्लिप आइकन के ठीक बगल में) के एकदम ऊपर दाहिनी ओर दिख रहा है. और फिर कंटेक्चुअल मेनू से Media को सलेक्ट करें.
Photo: © WhatsApp.