Apne Gmail Signature me image kaise add karein


क्या आप अपने Gmail Signature में कोई तस्वीर या लोगो ऐड करने की सोच रहे हैं. और वो भी बिना थर्ड पार्टी सर्विस या ऐप्लिकेशन की मदद के. तो परेशान मत होइए. ऐसा करने का आसान तरीका है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने सिग्नेचर में ईमेज ऐड करें ताकि हर कोई इसे देख सके.

अपने Gmail Signature में ईमेज या लोगो इंसर्ट करें

आप अपनी तस्वीर को सीधा अपलोड नही कर सकते हैं और ना ही उसे सिग्नेचर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जीमेल केवल उन्हीं ईमेजेज फाइल को एक्सेप्ट करता है जिनके URLs हों. ताकि इन्हें ऑनलाइन स्टोर किया जा सके.

चलिए शुरू करें. सबसे पहले अपने पीसी से कोई पिक्चर या फोटो सलेक्ट करें. फिर इसे अपनी ईमेल आईडी पर भेजें. ऐसा करने के लिए Create a new email को सलेक्ट कीजिए. मैसेज बॉडी फिल्ड में ईमेज फाइल को ड्रैग और ड्रॉप कीजिए. CC फिल्ड में अपने ईमेल ऐड्रेस को डालिए. फिर Send को क्लिक कीजिए.

ईमेल रिसीव होने के बाद इसे ओपन कीजिए. अब ईमेज फाइल पर राइट-क्लिक कीजिए. और Copy image URL को सलेक्ट कीजिए.

Settings कॉग आइकन को चुनें. यह आपके मेलबॉक्स के सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित होता है. इसके बाद स्क्रॉल करते हुए Signature सेक्शन तक आइए.

अब Insert Image ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपने ईमेज के यूआरएल को सही फिल्ड में डालिए. यहां आपके ईमेज का प्रीव्यू दिखेगा. इससे आप सेव करने से पहले चाहें तो इस फाइल (क्रॉप या रीसाइज) में कुछ एडिट कर सकते हैं:

एक बार सभी जरूरी बदलाव हो जाएं तो बस अपने सिग्नेचर को अंतिम रूप देने के लिए आपको Save पर क्लिक करना है.

Image: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने Gmail Signature में तस्वीर कैसे ऐड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.