जब iPhone का टचस्क्रीन काम न करे

आज दौर टचस्क्रीन का है. इसके बिना फोन के इस्तेमाल की कल्पना भी मुश्किल हो गई है. लेकिन ये टच स्क्रीन देखने में जितने खूबसूरत और स्टाइलिश होते हैं, इनकी सुरक्षा को लेकर भी उतना ही अधिक सजग रहने की जरूरत होती है. अब यदि आपके iPhone की टच स्क्रीन काम करना अचानक बंद कर दे तो दुख होना स्वाभाविक है. आइए जानें कैसे इसे ठीक किया जा सकता है.

iPhone का टचस्क्रीन काम नहीं कर रहा

आपके iPhone की टचस्क्रीन काम नहीं कर रही है और आपके लिए फोन का डिस्प्ले देखना क्या अब कॉल उठाना भी असंभव है. इस समस्या से निजात पाने के लिए 10 से 15 सेकेंड तक Home बटन + Lock बटन दबाएं रहें.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "जब iPhone का टचस्क्रीन काम न करे " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें