Apney USB key se Write Protection ko kaise disable karein

Write Protection ऐसी सेटिंग है जो एनेबल किए जाने के बाद डिस्क पर मौजूद फाइल को किसी भी तरह से मोडीफाई या डिलीट किए जाने पर रोक लगाती है. USB फ्लैश ड्राइव पर फाइल को कॉपी करने या डिलीट करने में यदि आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो इसका बेहद सरल उपाय है. इससे आप इस सेटिंग को हटा पाएंगे. यह आपको आपके USB ड्राइव से किसी भी तरह के फाइल को मोडिफाई, कॉपी या डिलीट करने की सुविधा देता है.

Window में USB पर Write Protection को कैसे Remove करें

राइट प्रोटेक्शन को रिमूव करने के लिए बस अपने Start मेनू को ओपन करें और
Run पर क्लिक करें. अब वहां regedit टाइप करें और फिर Enter दबाएं. अब आपके सामने रजिस्ट्री एडिटर ओपन होगा:


अब आपको आगे बताए गए तीके से नेविगेट करना होगा:

HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\StorageDevicePolicies

दाहिने ओर पैन में मौजूद WriteProtect की पर डबल क्लिक करें. अब यहां वैल्यू वाली जगह 0 सेट करें. फिर Data Value बॉक्स में जाएं और OK बटन को दबाएं:

आखिर में, अपने सिस्टम को बस अब आपको रिस्टार्ट करना होगा. उसके बाद कंप्यूटर से अपने USB पेन ड्राइव को रिकनेक्ट कीजिए.

Image: © ElkhatiebVector - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "USB Key से Write Protection को डिसेबल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.