Smartphone में अक्सर Duplicate Files बन जाती हैंं, उन्हें Search करके Delete करना बहुत मुश्किल होता है, डुप्लिकेट फ़ाइलों से hard disk में स्पेस कम होता जाता है, हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन इस काम में Duplicate Files Fixer ऐप आपकी मदद खूब कर सकता है. यह डुप्लिकेट media और sd card पर डुप्लिकेट songs से भी आपको छुटकारा दिलाएगा.
आपके सिस्टम में मौजूद डुप्लिकेट Audio, डुप्लिकेट Videos, डुप्लिकेट Pictures, डुप्लिकेट Documents को डिलीट करने में Duplicate Files Fixer ऐप आपकी मदद करेगा. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Play Store में जाइए. वहां से Duplicate Files Fixer डाउनलोड कीजिए:
Duplicate Files Fixer को open कीजिए. यह ऐप आपके डुप्लिकेट फाइलों को सबसे पहले scan करके आपको इसके बारे में बताएगा. यहां आपको चार ऑप्शन दिखेंगे. पहला, Scan Audio, दूसरा Scan Videos, तीसरा Scan Pictures और चौथा Scan Documents.:
अब यदि आपने Duplicate Pictures को सलेक्ट किया तो ऐप सारे डुप्लिकेट पिक्चर्स की फाइलों को Group में दिखाएगा. वहां आप जिस ग्रुप को सलेक्ट करेंगे, ऐप आपसे पूछेगा, Delete Now, या Backup Now आप अपने खास डुप्लिकेट डॉक्यूमेंट्स को डिलीट कर सकते हैं, और डिलीट नहीं करना चाहें तो उसका बैकअप रख सकते हैं:
अब फाइल डिलीट करने के लिए Confirm Delete कीजिए. इसके बाद आप फोन के स्टोरेज में जाइए. वहां Internal Storage सलेक्ट कीजिए:
डुप्लिकेट डॉक्यूमेंट डिलीट होने के बाद आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा 67.2 MB Space Recovered:
इसी तरह आप अपने फोन के डुप्लिकेट वीडियोज, डुप्लिकेट फोटोज या डुप्लिकेट पिक्चर्स भी डिलीट कर सकते हैं. इससे आपके फोन का स्पेस फ्री होगा और फोन बार बार हैंग नहीं होगा:
Photo: © Design Seed - Shutterstock.com