अपने लॉन्च होने के समय से ही स्नैपचैट बेहद तेजी से मोबाइल यूजर के बीच बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ. और अब यूजर फोटो, वीडियो, टेक्सट "स्नैप" को आगे और फिर वापस एक दूसरे को भेजने के अलावा और अधिक और सीधा संपर्क साध सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन में वोकल और वीडियो कॉलिंग फीचर मोजूद है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्नैपचैट के वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं. यह फीचर केवल स्नैपचैट 2.0 यूजर के लिए ही है.
स्नैपचैट को लॉन्च कीजिए, और अपने Chats स्क्रीन को एक्सेस करने के लिए अपनी उंगलियों को बाएं से दाहिनी ओर स्वाइप कीजिए. यदि आप जिस यूजर को कॉल करना चाहते हैं वो आपके हाल के नए स्नैप किए हुए दोस्तों में से हैं, तो चैट शुरू करने से पहले उनके नाम को बाएं से दाहिनी ओर स्वाइप कीजिए. यदि आपके दोस्त का नाम आपके फीड में दिखाई नहीं दे रहा है तो उनका नाम Address Book में खंगालिए. और चैट शुरू कीजिए. आपके चैट स्क्रीन पर एक नीला डॉट दिखेगा. यह बताएगा कि आपका दोस्त उस वक्त सक्रिया है और तैयार है.
वॉयस कॉल शुरू करने के लिए अपने फीड पर दिखाई दे रहे टेलीफोन आइकन पर बस टैप कीजिए. यदि आपका दोस्त उपलब्ध है, तो वे या तो बातचीत (मतलब वे आपको सुन सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नहीं सुन सकते) को Listen करें या मानक वॉयस कॉल में बातचीत को Join यानि शामिल हों. यदि आपका दोस्त उपलब्ध नहीं है तो आप टेलीफोन आइकन को दबाएं और कुछ मिनट तक दबाए रखकर एक वॉयस मेल उनके लिए छोड़ सकते हैं. बातचीत एक बार पूरी हो जाए तो हैंग-अप करने के लिए बस टेलीफोन आइकन को दबाएं.
यदि बातचीत के समय आप अपने चेहरे से फोन को दूर रखते हैं तो स्नैपचैट अपने आप स्पीकर फोन को एक्टिवेट कर देगा ताकि आप बिना किसी परेशानी के बातचीत कर सकें.
स्नैपचैट का वीडियो कॉलिंग फीचर बिलकुल वैसे ही काम करता है जैसे वॉयस कॉलिंग फीचर काम करता है. वीडियो कॉल शुरू करने के लिए स्नैपचैट को लॉन्च करें और अपने Chats स्क्रीन को एक्सेस करने के लिए अपनी उंगलियों को बाएं से दाहिनी ओर स्वाइप करें. फिर आप जिससे बातचीत करना चाहते हैं उसके नाम पर अपनी उंगलियों को स्वाइप करें. इसके बाद अपनी स्क्रीन के निचले हिस्से में स्थित वीडियो कैमरा आइकन को टैप करें.
यदि आपका दोस्त उपलब्ध है, वे आपके वीडियो चैट में या तो Watch या Join का विकल्प चुन सकते हैं. यूजर वीडियो पर नीचे की तरफ स्वाइप करते हुए वीडियो चैट को मिनिमाइज कर सकते हैं. फिर जब फुल-स्क्रीन मोड में जाना हो तो एक बार फिर से टैप करें.
वीडियो चैट खत्म करने के लिए आपको बस फिर से कैमरा आइकन को क्लिक करना है. ध्यान रखें कि दोनो पार्टी को किसी कॉल को पूरी तरह से खत्म करने केलिए हैंग-अप करना जरूरी है.
Photo: © Snapchat.