दुनिया भर में जहां Social Media को करीब एक करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं, Twitter सभी अहम खबरों और मौकों को वेब पर देखता है. अगर सरल शब्दों में कहें तो ट्विटर फ्री माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो संक्षिप्त मैसेज (140 अक्षर) शेयर करता है, दूसरे शब्दों में, विशाल ऑनलाइन कम्युनिटी को यह प्लेटफार्म देता है. इससे ऑनलाइन नेटवर्क आसानी से खड़ा किया जा सकता है.
फेसबुक की ही तरह आप ट्विटर पर दोस्तों की लिस्ट बना सकते हैं. इन्हें यहां फॉलोवर्स कहा जाता है. एक बार आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ दिए जाने के बाद वे आपकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. कहने का मतलब है कि दूसरे आपके ट्विटर पर सभी मैसेज को देख सकते हैं. यदि आप नहीं चाहते कि कोई अजनबी आपके पोस्ट तक पहुंचे तो कोई बात नहीं ट्विटर में इस बात की भी सुविधा है. ट्विटर Protect my updates ऑप्शन के जरिए दूसरों को आपकी प्रोफाइल से बचने का मौका देता है. इसके विपरीत, आप अपने लिए एक खास व्यक्तिगत सूची तैयार कर सकते हैं. इसे Following कहते हैं. इसके लिए, आप इंटीग्रेटेड सर्च इंजन की मदद से कॉन्टैक्ट को खोज सकते हैं.
ट्विटर में साइन-अप करने के लिए इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं. अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए ये जरूरी है कि आप मान्य ईमेल ऐड्रेस डालें. शब्द कैसे हों इसे चुनने के लिए नीचे दिए गए हमारे दो टिप्स को फॉलो करें.
Full Name: ये वो नाम है जो ट्विटर पर दिखेगा. इसके लिए हम आपको सिफारिश करेंगे कि आप अपनी कंपनी या अपने ब्रांड का नाम चुनें.
Username: ये यूजरनेम दरअसल वो नाम है जो आपके ट्विटर प्रोफाइल के लिए जो यूआरएल है उसमें दिखेगा. हम फिर से सलाह देंगे कि आप यदि वे अभी भी उपलब्ध हैं, तो अपने बिजनेस या अपने ब्रांड का नाम चुनें!
एक बार आपका अकाउंट बन जाए तो आप ट्विटर का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. सबसे ऊपर क्षैतिजीय मेनू में Home पर क्लिक करें. सामने जो पेज दिखेगा वो आपका होम पेज होगा. और यही ट्विटर का मुख्य पन्ना है. यह आपको अपना मैसेज टाइप करने और दूसरों के मैसेज पढ़ने में मदद करता है.
मैसेज लिखने के लिए बस आपको What are you doing? फील्ड में लिखना है. याद रखें कि इसमें आप बस 140 अक्षर ही लिख सकते हैं. मैसेज लिखने के बाद आप Update पर क्लिक करें. आपके होमपेज पर भेजा गया मैसेज पब्लिश हो जाएगा. इसका मतलब ये भी है कि आपका मैसेज अब आपके सभी फॉलोवर्स को दिखेगा. ट्विटर की भाषा में इन्हें tweets कहा जाता है. आप अपने कॉन्टैक्ट के मैसेज को भी अपने होमपेज पर देख सकते हैं. वैसे लोगों के जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपका मैसेज ज्यादा पॉपुलर हो और आपके फॉलोवर से आगे जाए तो आपको ट्रेंडिंग कीवर्ड के साथ ट्वीट करना होग.
रजिस्ट्रेशन का चरण पूरा हो जाए उसके बाद ट्विटर आपसे पूछेगा कि क्या आप अपने नेटवर्क में दोस्तों को जोड़ना चाहोगे. आप ऐसा मैनुअली कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप Find people ऑप्शन चुनिए या अपने ईमेल ऐड्रेस बुक से कॉन्टैक्ट ऐड करने के लिए ट्विटर को इजाजत दीजिए. आप तय करिए कि आप ट्विटर को आपका मेलबॉक्स का एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं!
जैसा कि नाम से ही जाहिर है. जैसे ही आप दाहिने ओर साइडबार में Direct Messages पर क्लिक करें. अब आप ट्विटर पर आपके निजी मेलबॉक्स की ही तरह बराबर एक्सेस करते हैं. जब एक कॉन्टैक्ट आपको ट्विटर पर निजी संदेश देता है, तो आप उसे यहां से एक्सेस कर सकते हैं.
जब आप किसी ट्वीट का जवाब देना चाहते हैं तो उसके बगल में स्थित Reply आइकन पर क्लिक करें. अब ट्विटर आपको एक निश्चित फील्ड डिखाएगा. अब ट्विटर एक टेक्सट फील्ड को ओपन करेगा जहां आप यूजर को @ + देखेंगे. यह उस यूजर का नाम है जिसने शुरू में लिंक को पोस्ट किया है. लेकिन आप इसका जो जवाब देंगे वो पब्लिक होगा. इसे वे सारे लोग देखेंगे जो आपके नेटवर्क पर होंगे.
आप ट्विटर पर सर्च भी कर सकते हैं. इंटरफेस के बायीं ओर सर्च इंजन मिलेगा. सर्च इंजन में आपको वैसे टॉपिक मिलेंगे जो Trending topics होंगे यानी ट्रेंड कर रहे होंगे. ये वैसे टॉपिक या विषय होते हैं जो ट्विटर पर सबसे अधिक सर्च किए जाते हैं.
आपके ट्विटर फीड को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर आप शेयर कर सकते हैं. ये अच्छा होगा कि आप अपनी वेबसाइट पर ट्विटर बटन रखें ताकि आपके यहां जो भी आएं वे फॉलोअर बन जाएं. इस बटन को यहां क्रिएट करें.
ट्विटर ने आइडेंटीटि की चोरी जैसी परेशानी से लड़ने के लिए अकाउंट ऑडिट शुरू किया है. अकाउंट के बारे में अधिक जानें.
Image: © iStock.