फेसबुक पर ग्रुप चैट कैसे शुरू करें

यदि आप चाहते हैं कि एक साथ कई यूजर्स के बीच ग्रुप चैट हो तो आपके लिए फेसबुक मैसेंजर भी एक कारगर ऐप साबित हो सकता है. अच्छी बात यह है कि फेसबुक के माध्यम से आप चलते फिरते भी ग्रुप चैट कर सकते हैं. आपको बस चाहिए होगा आपका स्मार्टफोन और उसमे फेसबुक मैसेन्जर ऐप.

फेसबुक पर ग्रुप चैट कैसे क्रिएट करें

फेसबुक के जरिए

अपने चैट विंंडो के सबसे ऊपर दाहिने कोने पर स्थित gear आईकन पर क्लिक करें. इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से Add Friends to Chat सलेक्ट करें. अब आप जिन दोस्तों को चैट में ऐड करना चाहते हैं उनका नाम ऐड करें और फिर Done पर क्लिक करें.

मैसेंजर ऐप पर

फेसबुक मैसेंजर में साइन-इन करें और फिर Groups मेनू में जाएं. अपने स्क्रीन के नीचे स्थित + बटन पर क्लिक करें और अपने ग्रुप का नाम डालें. आप camera आईकन पर टैप करते हुए ग्रुप फोटो भी ऐड कर सकते हैं:


आप चैट में जिन दोस्तों को ऐड करना चाहते हैं उनके नाम चुनें:


अब आखिरी स्टेप Create को टैप करें.

Image: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक पर ग्रुप चैट कैसे शुरू करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.