एलजी स्मार्ट टीवी पर पिक्चर मोड को कैसे बदलें

टीवी पर पिक्चर मोड का संबंध आपके टीवी जो डिस्पले करता है उस इमेज के डाइमेंशन से है. दूसरे सभी टीवी की ही तरह एलजी के स्मार्ट टीवी मे भी आपको डिफॉल्ट डाइमेंशन को बदलने का ऑप्शन मिलता है. इसको बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. खास बात यह है कि अच्छी स्क्रीन आपकी आंखो के लिए बड़ी आरामदेह होती है.

एलजी स्मार्ट टीवी पर पिक्चर मोड को बदलें

अपने रिमोट पर Home बटन को दबाइए, और Settings मेनू को एक्सेस करने के लिए कॉग आइकन (सबसे ऊपर दाहिनी ओर कोने में) को सलेक्ट करें. इसके Picture सेक्शन मे जाकर Picture mode में जाएं. एक बार वहां पहुंचने पर आपको सामने Vivid, Standard (Default), Eco, Cinema, Soccer, और Game मोड के विकल्प होंगे. इनमें से एक को चुनें.

Image: © Design Seed - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एलजी स्मार्ट टीवी पर पिक्चर मोड को कैसे बदलें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.