ये जानना आसान नहीं है कि व्हाट्सऐप मैसेंजर पर किसने आपको ब्लॉक किया है. लेकिन इसको पहचानने के कुछ ऐसे संकेत हैं जिनकी मदद से आप अपनी शंका की पुष्टि कर सकते हैं. ऐसे कई कारण संभव हो सकते है जिनकी वजह से आप किसी के व्हाट्सऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
आपको किसी ने अपने व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है इसे जानने के तीन संकेत हैं.
व्हाट्सऐप आपके भेजे हुए मैसेज का स्टेटस बताने के लिए चेकमार्क्स का प्रयोग करता है. सिंगल ग्रे चेकमार्क बताता है कि आपका मैसेज सेंट हो चुका है, तो डबल ग्रे चेकमार्क इस बात की ओर संकेत करता है कि मैसेज जा चुका है और डिलीवर भी हो चुका है, इसके अलावा डबल नीला चेकमार्क संकेत देता है कि आपका मैसेज पढ़ा चुका है. अब यदि किसी खास कॉन्टैक्ट को भेजे गए आपके सारे मैसेज पर सिंगल ग्रे मार्क ही बना रहता है, तो इसका मतलब आप उस कॉन्टैक्ट की ओर से ब्लॉक कर दिए गए हैं.
यहां इस बात पर ध्यान देना होगा कि व्हाट्सऐप केवल तभी चेकमार्क डिस्पले करता है जब आपके स्मार्टफोन पर Read Receipts फीचर एनेबल किया हुआ हो. इसके अलावा एक बात ये भी है कि व्हाट्सऐप को मैसेज भेजने के लिए इंटरनेट कनेक्शन (मोबाइल डाटा या वाई-फाई) की जरूरत होती है. तो यदि आपका नेटवर्क कनेक्शन कटा हुआ हो तो आपका मैसेज डिलीवर नहीं होगा.
यदि आप Last Seen या oOline स्टैटस जैसी जानकारियों को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो दो में से एक बात संभव हो सकती है: या तो आपके कॉन्टैक्ट ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग बदल दी है, या आप ब्लॉक कर दिए गए हैं.
यही बात उस व्यक्ति के प्रोफाइल पिक्चर पर भी लागू होती है. जब कोई आपको ब्लॉक करता है तो उनके प्रोफाइल पिक्चर में किया गया कोई भी अपडेट आपको नहीं दिखेगा.
इस बात का एक और स्पष्ट संकेत है कि आप ब्लॉक हो चुके हैं. यदि आप किसी कॉन्टैक्ट को कोई कनवर्सेशन या ग्रुप, जिसके आप एडमिनिस्ट्रेटर हैं, में शामिल करने में असफल हो रहे हैं तो इसका मतलब है आप ब्लॉक कर दिए गए हैं. उस यूजर को कॉन्टैक्ट करने के किसी भी प्रयास, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है, के बदले आपको एरर मैसेज मिलेगा.
Photo: © WhatsApp.