माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल के 40 जरूरी शॉर्टकट


स्कूल से लेकर ऑफिस लाइफ तक हर कोई कभी न कभी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखने और उस पर काम करने के अनुभव से गुजरता ही है. पर हर कोई इस लंबी चौड़ी स्प्रेडशीट पर काम करने में कुछ ज्यादा ही समय लगा देते हैं. इस आलेख में हम लेकर आए हैं ऐसे कुछ कमांड जो आपके सभी काम को आसान बना देंगी.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल: जरूरी शॉर्टकट

F2 : सेलेक्ट की हुई सेल एडिट करें

F4 : लास्ट एडिट रिपीट करें

F9 : सभी वर्कशीत को कैलकुलेट करें

F11 : नया चार्ट खोलें

ALT : फॉर्मूला की सहायता से रिबन एक्सेस करें

ALT + = : ऑटोमोटिक SUM सेलेक्ट

ALT + Enter : इसी सेल में नई लाइन शुरू करें

ALT + o-c-a : ऑटो साइज कॉलम

PG + UP/PG+DOWN : अगली/पिछली वर्कशीट पर जाएँ

CTRL + ` : फॉर्मूला डिस्प्ले करें

CTRL + Backspace : एक्टिव सेल दिखाएं

CTRL + Shift + # : डेट फॉर्मेट बदलें. दिन. महीना एवं साल

CTRL + K : हायपरलिंक डालने के लिए.

CTRL+ Shift + $ : सेलेक्ट की हुई सेल में करेंसी फॉर्मेट डालें.

CTRL + Shift + & : सेल में बोर्डर लगाएं

CTRL + B : बोल्ड

CTRL + I : आईटेलिक्स

CTRL + U : अंडरवेलाइन

CTRL + Shift + ~ : जनरल स्टाइल नंबर

CTRL + Shift + $ : करेंसी स्टाइल नंबर

CTRL + Shift + % : परसेंटेज स्टाइल नंबर

CTRL + Shift + ^ : साइंटिफिक नोटेशन स्टाइल

CTRL + Shift + # : डेट स्टाइल

CTRL + Shift + @ : टाइम स्टाइल

CTRL + Shift +! : नंबर स्टाइल

CTRL + F12 : ओपेन

CTRL + Spacebar : पूरा कॉलम सेलेक्ट करें

CTRL + [ : सेलेक्शन में फॉर्मूला द्वारा रिफरेंस दिए गए सभी सेल को सेलेक्ट करें

CTRL + A : सब कुछ सेलेक्ट करें

CTRL + Shift + J : लिस्ट कांस्टेंट्स

CTRL + D : कॉपी इक्वेशन

CTRL + F : फाइंड/खोजें

CTRL + H : फाइंड एवं रिप्लेस

CTRL + Right ऐरो : शीट में दाहिने जाएं

CTRL + Left ऐरो : शीट में बाएं जाएं

CTRL + Up ऐरो : शीट में ऊपर जाएं

CTRL + Down ऐरो : शीट में नीचे जाएं

CTRL + Enter : कई सारी सेल में एक ही डाटा

Shift + Spacebar : पूरी रो सेलेक्ट करें

Shift + F3 : पिछला खोजें

शुरुआत में यह भला आपको कन्फ्यूज करें पर एक काम याद होने के बाद यह आपका बहुत सारा समय बचा सकते हैं.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल के 40 जरूरी शॉर्टकट" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.