यदि आप किसी फेसबुक पोस्ट को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर शेयर करना चाहते हैं तो सोशल नेटवर्क के पास आपकी पोस्ट को एम्बेड करने यानी लगाने का झंझट-रहित समाधान है. आप केवल और केवल फेसबुक के किसी पब्लिक पोस्ट को ही एम्बेड कर सकते हैं.
सबसे पहले Facebook को कनेक्ट करें और इच्छित पोस्ट को ब्राउज करें. अब चुने गए पोस्ट के सबसे ऊपर दाहिने कोने पर दिखाई दे रहे छोटे तीर के निशान पर क्लिक करें. फिर Embed Post ऑप्शन को क्लिक करें:
कोड को कॉपी करें और फिर इसे अपने वेबपेज के HTML कोड में पोस्ट कर दें:
आपका पोस्ट पूरा का पूरा एम्बेड होगा. इसका मतलब आपके फेसबुक पोस्ट से जुड़े किसी भी मीडिया (फोटो, वीडियो आदि) के साथ ही साथ उस पर आए लाइक्स, कमेंट्स और शेयर सब कुछ एम्बेड किए गए पोस्ट में भी दिखाई देंगे.
Photo: © Facebook.