6 ऑफलाइन ऐप से छुट्टियों बनेंगी मजेदार

क्या आप छुट्टी पर जा रहे हैं, तो अपने साथ ये छह बेहतरीन मोबाइल ऐप जरूर ले जाइए. चाहे होटल बदलना हो, वाई-फाई जोन खोजना हो, 'नीड टू नो' जैसे जुमलों का अनुवाद करना हो, या फिर अपनी फ्लाइट बदलनी हो, इंटनेट आपके लिए ऐसे ऐप्स लाया है जो आपकी छुट्टियों को मजेदार बनाने में आपकी मदद करेंगे.

छुट्टियों के लिए सबसे अच्छे ऐप्लिकेशंस

इन खास ऐप्स की खासियत और ताकत ये है कि ये ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

वाई-फाई फांइंडर: यह ऐप्लिकेशन आपको बताता है कि सबसे नजदीक कहां वाई-फाई हॉटस्पॉट (रेस्तरां, होटल या सार्वजनिक इमारतें जहां वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो) मौजूद है. इसका iOS वर्जन और एण्ड्रोयड वर्जन उपलब्ध है.

गूगल ट्रांसलेट: यह ऐप किसी भी विदेशी भाषा के शब्दों और टेक्स्ट को आपकी भाषा में अनुवाद करता है. इसका iOS ऐप और एण्ड्रोयड ऐप उपलब्ध है.

ट्रिप एडवाइजर सिटी गाइड्स: यह बेहतरीन सहयोगी ऐप्स में से एक है. आप जरूर ट्रिपऐडवाइजर के बारे में जानते होंगे. यह ऐप्लिकेशन होटल, रेस्तरां आदि खोजने में आपकी मदद करता है. और ट्रिपऐडवाइजर सिटी गाइड्स आपको बिलकुल यही सुविधा देता है, सबसे अच्छी बात कि ये ऑफमोड में काम करता है. इसका iOS और एण्ड्रोयड ऐप उपलब्ध है.

गूगल मैप: ऑफलाइन इस्तेमाल के लिए मैप को सेव किया जा सकता है। इसका iOS और एण्ड्रोयड वर्जन उपलब्ध है.

पॉकेटः: यह ऐप ऑफलाइन ट्रेडिंग के लिए आपको वेबपेज सेव करने की सुविधा देता है. एप्पल फोन यूजर इसको यहां और एण्ड्रोयड यूजर यहां से डाऊनलोड कर सकते हैं.

विकीपीडिया मोबाइल: यह ऑफलाइन मोड में विकीपीडिया के कंटेन्ट ऐक्सेस करता है. इसका भी iOS और एण्ड्रोयड वर्जन उपलब्ध है.

Photo: © MuchMania - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "6 ऑफलाइन ऐप से छुट्टियों बनेंगी मजेदार" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.