एंड्रॉयड - टच स्क्रीन की सेंसटिविटी को ऑटो एडजस्ट करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपका फोन आपकी उंगली के टच को पहचान नही पता है या उस टच पर फंक्शन नही करता है. ऐसा अक्सर ठंड मे भी होता है जब आपके हाथ ठंडा रहे होते हैं और या तो बिना दस्ताने पहने टच स्क्रीन छूने की कोशिश करते हैं या दस्ताने उतारने के बाद टच स्क्रीन छुई नही जाती. ऐसी स्थिति मे निपटने के लिए हमारे पास एक विकल्प है.

एंड्रॉयड- स्क्रीन की ऑटो-सेंसिटिव एडजस्ट करें

आपकी एंड्रॉयड डिवाइस सच में स्मार्ट है. वो स्क्रीन के टच की सेंसिटिव खुद भी मैनेज कर सकती है. यह तब ज्यादा शानदार लगता है जब आपने कोई दस्ताने पहने हो. इसके लिए सबसे पहले Settings में जाएं उसके बाद My device में क्लिक करके Display पर जाएं. इसके बाद Auto adjust touch sensitivity पर चेक करें.

Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड - टच स्क्रीन की सेंसटिविटी को ऑटो एडजस्ट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.