Windows 7: क्लिपबोर्ड क्लियर करने का शॉर्टकट

क्लिपबोर्ड पर :कभी कभी बहुत सारा कंटेंट कॉपी हो जाता है जो सिस्टम को स्लो करने के साथ आपे क्लिपबोर्ड को भी काफी अव्यवस्थित दिखाता है. ऐसे मे आपको क्लिपबोर्ड साफ करना ही होगा. उस मे उपस्थित पुराना डाटा डिलीट करना होगा. आगे पढ़ें की यह कैसे होगा.

क्लिपबोर्ड को साफ करें

डेस्कटॉप के किसी खाली जगह जाकर राइट क्लिक करें एवं New में जाकर Shortcut पर क्लिक करें। इसके बाद Type location of the item में जाकर नीचे दिए गए कोड को पेस्ट कर दें:

C:\Windows\System32\cmd.exe /c "echo off | clip"


इसके बाद Next पर क्लिक करें. शॉर्टकट को एक नाम दें. अब OK पर क्लिक करें.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 7: क्लिपबोर्ड क्लियर करने का शॉर्टकट" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.