ट्विटर ऐप में वीडियो ऑटोप्ले कैसे बंद करें

आप जब अपने टाइमलाइन को स्क्रॉल करते हैं तो ट्विटर ऐप अपने आप न्यूज ट्वीट में मौजूद वीडियो को प्ले करने लगता है. ट्वीट पढ़ने के दौरान वीडियो के बार बार ऑटेप्ले होने से कई बार परेशानी महसूस होती है. यदि आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं या इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तब जब आपका स्मार्टफोन वाई-फाई (आपकी डिवाइस पर मोबाइल डेटा यूजेज को घटाना) से कनेक्ट हो, तो ये गाइड आपको ऐसा करने में मदद करेगा.

एंड्रॉयड के लिए ट्विटर ऐप पर वीडियो ऑटोप्ले को बंद करें

ट्विटर ऐप को ओपन करें और Menu फिर Settings मे जाएँ. इसके बाद General Settings मे जाकर Video autoplay पर टैप करें:

उपलब्ध प्रीसेट में से एक में से अपने लिए एक चुनाव (यूज मोबाइल डेटा और वाई-फाई, यूज वाई-फाई ओनली, और आखिर में Never play videos automatically पर क्लिक करें:


Photo: © Twitter.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ट्विटर ऐप में वीडियो ऑटोप्ले कैसे बंद करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.