अपने फेसबुक टाइमलाइन को दूसरे यूजर की निगाह से देखें

हम जब सोशल मीडिया नेटवर्क प्रोफाइल बनाते हैं, तो हमें पता होता है कि सोशल मीडिया पेज का प्रेजेन्टेशन बेहद मायने रखता है. सौभाग्य से, फेसबुक पर आप अपने टाइमलाइन को दूसरे यूजर की निगाह से देख सकते हैं ताकि आप जरूरी बदलाव कर सकें.

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को 'व्यू ऐज़' मोड मे देखें

फेसबुक से कनेक्ट कीजिए और Settings > Timeline और Tagging में जाएं:


Who can see things on my timeline? के बगल में स्थित View As > Public पर क्लिक करें. इससे आपका पेज दूसरे सामान्य यूजर को कैसे दिखता है, उसका प्रीव्यू देखने को मिलेगा:


आप अपने टाइमलाइन को किसी खास यूजर के रूप में भी देख सकते हैं या, ऐसे किसी यूजर के रूप में भी देख सकते हैं जो आपके फेसबुक प्रोफाइल को एक्सेस नहीं कर सकता हो. ऐसा करने के लिए आपको View as Specific Person ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और आदमी का नाम लिखिए:


यहां से, आप अपने पेज को सुधारने के लिए जरूरी कांट-छांट और एडिटिंग कर सकते हैं.

Photo: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने फेसबुक टाइमलाइन को दूसरे यूजर की निगाह से देखें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.