Smule - The Singing App

संपादक:
वर्जन:
Smule
Smule - The Singing App
Android - अंग्रेजी

Smule एक ऑनलाइन सिंगिंग ऐप है. इसमें आपकी स्क्रीन पर गानों की लिरिक्स यानि गानों के बोल और म्यूजिक एक साथ आती है. बस आपको स्वर से स्वर मिलाना है. और गाना गा देना है. अच्छी बात यह भी है कि यह एक कम्युनिटी ऐप है. यानी आप अपने गानों को दूसरों को भी सुना सकते हैं, नए दोस्त भी बना सकते हैं. आप चाहें तो बड़े-बड़े गायक जैसे एड शीरान, लुई फोंसी आदि के साथ डुएट गाने भी गा सकते हैं. गाने के बाद आप पिच करेक्शन आदि भी कर सकते हैं. यानी आवाज को ट्रीट करके गाने को और सुन्दर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Smule - The Singing App