Zee5 भारत के पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप में से एक. पर इंटरफेस और कंटेंट में अभी मार्केट लीडर से पीछे.
ZEE5 जी ग्रुप का सबसे नया डिजिटल प्रोडक्ट है. इसके माध्यम से कंपनी भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को उन्ही की भाषा में वीडियो कंटेंट पंहुचा रहा है. इसमें फिलहाल तो 12 नैवीगेश्नल और फीचर भाषाओँ में कंटेंट उपलब्ध है. इसके अलवा इसमें 90 से ज्यादा LIVE TV चैनल और 100,000 से ज्यादा घंटों का वीडियो कंटेंट उपलब्ध है. यह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से सीधे टक्कर लेने वाली ऐप है.