एनबीए 2K14 दुनिया के सबसे चर्चित बास्केटबॉल गेम में एक है जो कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यहां पर उपलब्ध वर्जन एपल के iOS के लिए है. गेम को 2K स्पोर्ट्स ने उपलब्ध कराया है वही इसको डिजाइन विजुअल कंसेप्ट्स नाम की कंपनी ने किया है. मायामी हीट टीम की लेब्रोन जेम्स की तस्वीर इस गेम के कवर पर लगे गई है. यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले अक्टूबर 2013 में बनाया गया था. पर समय के साथ इसमें कई सारे बदलाव किया गए और यह आगे भी जारी रहेगा. यह सिंगल एवं मल्टी-प्लेयर मोड में खेला जा सकता है. Dpad कमांड के साथ इस गेम को कंट्रोल करना बहुत ही आसान है. एनबीए 2K14 को कंट्रोलर सेटअप पर जाना होगा जाकर सबसे पहले सभी कमांड देख कर समझना होगा. उदाहरण के लिए स्प्रिंट के लिए आपको RT के साथ Y प्रेस करना होगा. आप अपनी पसंदीदा बास्केटबॉल टीम का चयन कर सकते हैं. इसमें आप एनबीए की टीमें जैसे मायामी हीट, न्यू योर्क निक्स एवं एलए लेकर्स. इस गेम में यूरोलीग को भी जोड़ दिया गया है. यानी अब आपकी टीम में एल्बा बर्लिन, मेक्काबी इलेक्ट्रा तेल अवीव भी हो सकते हैं. कमेंट्री के बगैर कोई भी गेम अधूरा है. इसको और रियल लुक देने के लिए इस गेम के डेवेलपर ने इसमें 50 घंटे तक की स्पोर्ट्स कमेंट्री डाल दी है जो अलग-अलग साउंडट्रैक के साथ प्ले होती है. इसमें केविन हर्लन, स्टीव कर, क्लार्क केलोग जैसे अनाउंसर की आवाज डाली गई है.