EarlySalary भारत का पहला ऐप है जहां आपकी सैलरी के आधार पर आपको एडवांस लोन दिया जाता है. यह काफी आसान है. बस यह ऐप डाउनलोड कीजिए, अपनी सैलरी से जुड़े दस्तावेज अपलोड करिए. KYC दस्तावेज अपलोड करिए. इसके बाद यह ऐप आपके दस्तावेज को चेक करके लोन दे देगा.

आम तौर पर एक 1 लाख रुपए का लोन 9 रुपए प्रतिदिन के ब्याज पर मिलता है. यानि क्रेडिट कार्ड से भी सस्ता. आपका लोन अप्रूव होने मे 30 मिनट लगता और पैसे उसी दिन आपके अकाउंट मे आ जाता है. एक और जरूरी बात, इस लोन के लिए आपका सोशल मीडिया पर एक्टिव होना भी बहुत जरूरी है.