सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के इस वालेट ऐप ने सफलता के सभी परचम लहरा दिए हैं. मोबीक्विक की साझेदारी मे शुरू की गई इस वालेट ऐप के माध्यम से आप खरीददारी, टिकट बुकिंग समेत वो सभी काम कर सकते हैं जो आप कैश या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ करते हैं. तो इंतजार किस बात का, इस ऐप को अभी डाउनलोड करिए.