Video Download Helper आपके पास है तो अब YouTube यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको किसी विशेष ऐप या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है. इस दमदार वीडियो डाउनलोड हेल्पर की सहायता से आप अपने मोजिला फ़ायरफ़ॉक्स से सीधे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक एक्सटेंशन है जिसकी सहायता से वीडियो एवं तस्वीरों को सीधा डाउनलोड किया जा सकता है. वीडियो डाउनलोड हेल्पर एक प्लग-इन है जिसकी सहायता से ऑनलाइन तस्वीरों एवं वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है.
यह ब्रॉउजर के बाई तरफ एक आइकन के रूप में मौजूद रहता है और जैसे ही यह कोई वीडियो या तस्वीर डिटेक्ट करता है, एनिमेशन में बदल जाता है. आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए बस इस आइकन पर क्लिक करना है. इस एक्सटेंशन की सहायता से आप एक ही साथ कई सारे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपके की-बोर्ड के एक शॉर्टकट के रूप में काम करता है. यह लगभग सभी शेयरिंग साइट को सपोर्ट करता है. इस एक्सटेंशन की सहायता से आप यूट्यूब के अलावा, माय स्पेस, डेलीमोशन आदि साइटों से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं, इसमें डाउनलोड हुए वीडियो को आप AVI, MPEG, या MP4 फॉर्मेट में पब्लिश कर सकते हैं. यानी किसी और कनवर्टर की जरूरत भी नहीं है.