Saras Salil हिंदी भाषा के बहुत ही फेमस मैगजीन है जो अब ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध है. यह मैगजीन देश के कस्बों और छोटे शहरों में जमकर बिकती थी. भागदौड़ में वो समय भला ही पीछे छूट गया हो पर सच्चाई यह है कि उन पुरानी किताबों की यादें आज भी बरकरार है. Saras Salil मैगनीज पर छपने वाली कहानियों को आप इस ऐप पर फ्री में पढ़ सकते हैं.