इसे अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें. ये आपको अनचाहे और फ्रॉड नंबर से बचाता है. यही नहीं, किसी झंझटिया नंबर को यहां आप बेफिक्र ब्लॉक भी कर सकते हैं.
TrueCaller दुनिया की सबसे बड़ी फोन डायरेक्टरी है ट्रू कॉलर. बचपन की वो किताब याद है जो टेलीफोन एक्सचेंज से मिलती थी. इसमें शहर के सारे लोगों का नंबर लिखा होता था. यह वैसी ही एक ऑनलाइन डायरेक्टरी है जहां दुनिया के लगभग सभी नंबर उपलब्ध होते हैं. आपकी इनकमिंग कॉल किस नंबर, किस राज्य और किस सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क से आ रही है, यह सभी जानकारी ट्रू कॉलर के पास होती है.
यही नहीं, हो सकता है यह ऐप उन नंबर के मालिक का नाम और तस्वीर भी आपको दिखा दे. ट्रू कॉलर एक सुरक्षा ऐप भी है जो अनचाही कॉल एवं फ्रॉड नंबरों से आपको बचाता है. यह एक ऑनलाइन कम्यूनिटी है जो दुनिया में जिन-जिन मोबाइल पर इंस्टाल है, उनके यूजर उनकी फोनबुक के कॉन्टेक्ट के नाम को वेरीफाई करती है.
हालांकि, यह नंबर सुरक्षित रहते हैं और किसी भी तरह से पब्लिकली उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं. इसकी सहायता से आप अलग-अलग जगह से आने वाले अनचाहे कॉल से भी बच सकते हैं. यही नहीं, आप चाहे तो किसी विशेष नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
True caller app download for android
ट्रूकॉलर डाउनलोड - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Truecaller download app - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
True Caller, Caller ID, Truecaller- Caller ID & Block, truecaller download for mobile android, download truecaller caller id app for android mobile