एडोबी का फोटोशॉप ऐप जिसको खास तौर से आपके फोन के लिए डिजाइन किया गया है. यूज करने में आसान.
Adobe Photoshop Express: Easy & Quick Photo Editor. ने Photoshop सॉफ्टवेयर और ऐप के माध्यम से आम आदमी के घर तक पहुँच बना ली है. कंपनी ने अब Android फोन के लिए Adobe Photoshop Express ऐप बनाया है. पुराने सभी वर्जन की तुलना मे यह एक बहुत ही शानदार ऐप है. इसको आसानी से यूज किया जा सकता है.
खास बात यह है कि इस ऐप मे लगभग वो सभी फीचर हैं जो एडोब फोटोशॉप मे 7 मे हुआ करते थे. यानि आप फोन मे ही लैपटॉप वाली प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. Adobe Photoshop Express ऐप को यहाँ पर फ्री मे डाउनलोड करिए.