Club Factory एक शॉपिंग ऐप है जो कीमत के मामले मे वाकई शानदार है. कंपनी के वादे के अनुसार वो दुनिया मे सबसे सस्ते समान बेच रही है. कंपनी फैशन और कपड़ों से जुड़े समान बेचती है. इस ऐप मे एक ही झमेला है. आपको पूरी पेमेंट पहले ही करनी होती है. कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन फिलहाल उपलब्ध नही है. फिलहाल इस ऐप पर दस लाख से ज्यादा समान उपलब्ध है.