भारत के सबसे पॉपुलर मोबाइल और वेब ब्राउजर में से एक है यह टूल. स्पीड तेज है और इंटरफेस भी अच्छा है.
Opera Mini की सहायता से आप अपने मोबाइल पर ही कंप्यूटर जैसी ब्राउजिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मोबाइल ब्राउजर की सहायता से सिक्युर एवं भारी ग्राफिक्स वाली वेबसाइट भी खोल सकते हैं. एड्रेस बार, शॉर्टकट एवं टचस्क्रीन की मदद से आप फोन पर ब्राउजिंग का नया एहसास कर सकते हैं.
अब कहीं भी और कभी भी ब्राउजिंग की जा सकती है. आप इस ब्राउजर पर अपनी पसंद के यूआरएल बुकमार्क्स के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं. यानी बस एक ही क्लिक में आप अपनी पसंद की साइट खोल सकते हैं. यही नहीं, आप सिंक्रोनाइज करके अपनी ब्राउजिंग को एवं बुकमार्क्स को कंप्यूटर पर भी प्रयोग कर सकते हैं. इस ब्राउजर में सबसे आधुनिक डाउनलोडिंग मैनजर मौजूद होता है. इसकी सहायता से आप डाउनलोड हो रही फाइल को पॉज (रोक) कर सकते हैं और बाद में फिर से शुरू भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Download opera mini
Open opera mini - सर्वश्रेष्ठ जवाब
मिनी ऐप डाउनलोड - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Opera Mini for Windows Computer, Symbian India, opera-mini-8-7.0.0.35626-advanced-fr.jar, opera-mini-8.0.35626-advanced-fr.jar