फेसटाइम खास तौर पर एप्पल डिवाइस के लिए बनाया जाता है. यह मैक कंप्यूटर के लिए बनाया गया है. इसकी सहायता से लाइव डिस्कशन किया जा सकता है. व्हाट्सऐप से एक कदम आगे है यह सॉफ्टवेयर. यह इसको स्काइप की तरह का दूसरा ऑप्शन समझ लीजिए. कैमरा 16:9 का एस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करता है. यानी हाई-क्वालिटी वीडियो चैट होती है.
यह केवल उन्ही डिवाइस के बीच चलता है जो फेसटाइम यूज कर रहे हैं. और जाहिर सी बात है कि फेसटाइम केवल एप्पल डिवाइस ही इंस्टाल कर सकती हैं. दूसरा, यह एक ट्रायल वर्जन है.