VNC फ्री एडिशन प्रोग्राम की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को रिमोट तरीके से एक्सेस कर सकते हैं. कंप्यूटर की स्क्रीन देखने के लिए यूजर किसी दूसरी डिवाइस जैसे iPhone, iPad, iPod टच आदि की सहायता से ले सकते हैं. आप हार्ड डिस्क के प्रोग्राम को भी एक्सेस कर सकते हैं. और आप रियलटाइम में स्क्रीन भी देख सकते हैं. यही नहीं अपनी डिवाईस से किसी फाइल जैसे ऑडियो, प्रोग्राम, वीडियो, इमेज, डॉक्युमेंट आदि, को कंप्यूटर में भी भेजा जा सकता है. खास बात यह है कि पूरा प्रोसेस इनक्रिप्टेड होता है. यानी फाइल ट्रांसफर सुरक्षित है. इसके लिए 128-बिट AES तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
![](https://img-24.ccm2.net/bRXYxeOduLbUcc35mBlVqGmvXOU=/c2174f3baa7d4d4bb5d56b8694790fa7/ccm-download/34056179-7oGIbTvKNWlBgv4s-325px-.png)
यह विंडोज 7 पर काम नहीं करता है.