Free Data Recovery Software की सहायता से गलती से डिलीट हुआ डाटा या फाइल को वापस हांसिल किया जा सकता है. इसकी सहायता से कंप्यूटर में डिलीट हुए सभी फोल्डर वापस आ जाते हैं. इस सॉफ्टवेयर फ्री डाटा रिकवरी ने बनाया है. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से हार्डडिस्क से स्थाई या अस्थाई रूप से डिलीट किए गए फोल्डर या फाइल को वापस पाया जा सकता है. यह बस कुछ मिनटों में किसी भी प्रकार की फाइल को रिकवर कर सकते हैं.
रिकवर होने के बाद फाइलों का साइज एवं अन्य गुण उसी तरह रहते हैं जैसे वो डिलीट होते वक्त थे. यानि फोल्डर के अंदर की तस्वीरें, वीडियो एवं अन्य डाटा में कोई परिवर्तन नहीं आता. यह NTFS, FAT32 या FAT विभाजन से फाइलें रिकवर कर सकता है. पोर्टेबल होने की वजह से इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है. इसको आप CD, DVD या पेंड ड्राइव में साथ लेकर चल सकते हैं और कही भी एवं कभी भी फाइलें रिकवर कर सकते हैं.