FastStone कैप्चर एक स्क्रीन कैप्चर सॉफ्टवेयर है. इसकी सहायता से पूरी स्क्रीन पर आ रहे डाटा या डिस्प्ले हो रहे डॉक्यूमेंट को कैद किया जा सकता है. यानी भले ही आप किसी पेज के सबसे ऊपरी हिस्से में हो, इसकी सहायता से आप पूरे वेबपेज को सेव कर सकते हैं. इंटरनेट एक्सप्लोरर, फ़ायरफ़ॉक्स, ऑपरा को सपोर्ट करता है और इसी फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट भी सेव करता है. यह थोड़ा आउटडेटेड वर्जन है.