गेम मेकर: स्टूडियो स्टैण्डर्ड एक प्रोग्राम है जिसकी सहायता से क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेम बनाए जा सकते हैं. इसको फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. एक आसान से ड्रैग एवं ड्रॉप की सहायता से पूरा गेम बनाया जा सकता है. यह टूल एक्सपर्ट द्वारा यूज किया जाता है और गेम डिजाइनिंग की पूरी प्रक्रिया को सुपरफास्ट बनाता है. यूजर साउंड, फीचर, ग्राफिक्स आदि इसी की सहायता से सेट कर सकते हैं. गेम का छोटे से छोटे डिटेल को कंट्रोल करने के लिए एक इंटीग्रेटेड स्क्रीप्टिंग लैंगुएज भी इस टूल में डाला गया है. इसमें सर्च सपोर्ट, रिप्लेस, सिंटेक्स हाईलाईट आदि भी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर को आप बतौर उच्च गुणवत्ता वाले एनीमेशन टूल के रूप में भी कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से एनीमेशन मात्र कुछ सेकेण्ड में बन जाते हैं. इसमें एक इमेज एडिटर भी है जिससे सारा काम और भी आसान हो जाता है. एक बार गेम बनने के बाद मोबाइल प्लेटफॉर्म के हिसाब से पब्लिश करने में मदद करता है. इस टूल से एंड्रॉयड, iOS मोबाइल फॉर्मेट में गेम पब्लिश किया जा सकता है. हालाँकि फ्री वर्जन में आप केवल विंडोज डेस्कटॉप पर ही एक्सपोर्ट कर सकते हैं.