वीडियो वाटरमार्क फैक्ट्री एक टूल है जिसकी सहायता से किसी वीडियो का गलत प्रयोग होने से बचाने के लिए उसपर वाटरमार्क लगाया जा सकता है. कॉपीराइट इश्यू हो या किसी वीडियो का गलत प्रयोग. इसकी सहायता से इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है. वाटरमार्क में आप टेक्स्ट, लोगो आदि जोड़ सकते हैं. यह वीडियो फाइल को कई भागों में बाँट देती है. यह ऑटोमेटिक या मैनुअली किया जा सकता है. वीडियो फाइल को अच्छा करने के लिए इसमें एडिटिंग के ऑप्शन भी उपलब्ध है. इससे आप वीडियो में इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं, कॉन्ट्रास्ट, लेवेल या सैचुरेशन में भी बदलाव कर सकते हैं. यह वीडियो फाइल को कन्वर्ट भी कर सकता है. इसके ऑउटपुट फॉर्मेट में AVI, WMV एवं FLV भी शामिल है.
यह एक शेयरवेयर वर्जन है.