यह एक साइंटिफिक कैलकुलेटर है जिसमें कई सारे फीचर हैं . यह साइंस पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छा तोहफा है. आमतौर पर ऐसा कैलकुलेटर बाजार में 300 से 500 रुपए तक में उपलब्ध है. इसकी सहायता से आप आम कैलकुलेशन के अलावा करेंसी कन्वर्जन, फॉर्मूला इंटरप्रटेशन भी कर सकते हैं. यानी अब आप कंप्यूटर पर बाइनरी, ओक्टल, हेक्साडेसिमल फॉर्मेट में भी रिजल्ट डिस्प्ले पर सकते हैं.