गिटार बजाना न भी आता हो तो यह ऐप आपको निराश नहीं होने देगी. रियल गिटार सच में असली गिटार जैसा एहसास करता है. साउंड क्वालिटी अच्छी है. सारे नोट एक असली अकॉस्टिक गिटार जैसे हैं. जब मन हुआ तब बन जाइए लकी अली. इस ऐप के साथ अब हर चीज मुमकिन है. सोचिये की आप पहले से सेव किसी नोट को बजाएं. हर चीज आसान. गिटार से निकलने वाली आवाज शानदार है.