एक बार फिर से एंग्री बर्ड्स वापस आ गएं हैं. दुनिया के सबसे चर्चित मोबाइल गेमों में से एक है एंग्री बर्ड्स. सीक्वेल में अच्छे ग्राफिक्स और टास्क हैं. कई सारी नए अचीवमेंट भी हैं. अपनी पसंद की बर्ड चुनिए क्यूंकि हर किसी की अपनी खासियत है. अगर सही बर्ड का चयन न किया तो आप गेम हार सकते हैं. गेम पिछली वाली ऐप से ज्यादा रोचक और कठिन है. मतलब अब तक जो एंग्री बर्ड के तुर्रम खां थे, उनको भी इसका स्टेज पार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. नए गेम में ढेर सारे पिग आपका खेल बिगाड़ने के लिए तैयार हैं. जब कुछ काम नहीं आता तब ये स्पेल गेम बचाता है. क्यूंकि गेम कठिन ज्यादा है तो स्पेल भी शानदार होगा. अगर चैलेंज लेने और देने में मन लगता है तो अच्छा मौका है. खेलिए और दूसरों को चैलेंज दीजिए.